नगर परिषद सीएमओ से मिले हटाए गए 13 सफाईकर्मी, लगाई पुन: नियुक्ति की गुहार

शिवपुरी
नगर परिषद करैरा में पदस्थ 13 सफाईकर्मियों को एकाएक नगर पालिका सीएमओ द्वारा बिना किसी कारण के हटाए जाने को लेकर जहां सफाईकर्मियों ने पुन: अपनी नियुक्ति की मांग तो वहीं इन सफाईकर्मियों के पक्ष में सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुधीर कोड़े भी करैरा पहुंचे और मामले को लेकर सीएमओ करैरा से चर्चा की, कार्यरत कर्मचारियों को वापिस नियुक्ति पर लिया जावे अन्यथा की स्थिति में समस्त सफाईकर्मी हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगें।

बताना होगा कि करैरा में जनसुनवाई में दिए गए आवेदन में 13 सफाईकर्मी ने अपनी पीड़ा बताई थी कि वह नपा में कार्यरत थे लेकिन बीते 3 वर्ष से उन्हें हटा दिया गया था उसको लेकर सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कोड़े ने जब सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नगर परिषद करैरा सीएमओ से बात की तो सीएमओ ने किसी भी प्रकार की न बात सुनी न ही कोई संतोष जनक जबाब दिया वल्कि सफाई कर्मचारी व उनके पक्ष में बोलने पर करैरा थाना जाकर 11 सफाई कमर्चारियों पर एफआईआर के लिए आवेदन दे दिया, अब सवाल खड़ा होता है यह वही सफाई कर्मी है जो कोरोना काल मे कोरोना योद्धा थे आज उनको अपराधी बनाना क्या एक मुख्य नगर परिषद के अधिकार का धर्म ह,ै क्या सफाई कर्मियों पर ऐसा करने वाले मुख्य अधिकारी सीएमओ पर करवाई होगा,

इन हालातो में सफाई मजदूर कांग्रेस के द्वारा मौके पर ही सीएमओ को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने हटाए गए सफाईकर्मिचयों को पुन: पदस्थ नहीं किया तो संपूर्ण करैरा नगर के सफाईकर्मी हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगें। 

Source : Agency

3 + 5 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]